प्रवेशद्वार:इतिहास/चयनित जीवनी/3

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
राजतिलक के वक्त एलिज़ाबेथ प्रथम, कपडों में ट्यूडर गुलाब अंकित
राजतिलक के वक्त एलिज़ाबेथ प्रथम, कपडों में ट्यूडर गुलाब अंकित

एलिज़ाबेथ प्रथम (जन्म: ७ सितम्बर १५३३, मृत्यु: २४ मार्च १६०३) इंग्लैंड और आयरलैंड की महारानी थीं, जिनका शासनकाल १७ नवम्बर १५५८ से उनकी मौत तक चला। यह ब्रिटेन के ट्युडर राजवंश की पाँचवी और आख़री सम्राट थीं। इन्होनें कभी शादी नहीं की और न ही इनकी कोई संतान हुई इसलिए इन्हें "कुंवारी रानी" (वर्जिन क्वीन) के नाम से भी जाना जाता था। यह ब्रिटेन के सम्राट हेनरी अष्टम की बेटी होने के नाते जन्म पर एक राजकुमारी थीं, लेकिन इनके जन्म के ढाई साल बाद ही इनकी माता, ऐन बोलिन को मार दिया गया और इन्हें नाजायज़ घोषित कर दिया गया। १५५३ तक इनके सौतेले भाई एडवर्ड प्रथम के शासनकाल के बाद इनकी बहन मैरी प्रथम ने शासन संभाला। मैरी के संतानरहित होने के बाद एलिज़ाबेथ ने १७ नवंबर १५५८ को अंग्रेजी सिंहासन की बागडोर संभाली। अधिक पढ़ें…