सामग्री पर जाएँ

प्रयागराज–डॉ॰ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

प्रयागराज–डॉ॰ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस (14115 / 14116) भारतीय रेल के उत्तर मध्य मंडल द्वारा संचालित एक मेल एक्स्प्रेस ट्रेन है। यह रेलगाड़ी प्रयागराज जंक्शन और डॉ॰ अम्बेडकर नगर जंक्शन के मध्य चलती है। वर्तमान में यह रेलगाड़ी क्रमांक 14115/14116 के साथ दैनिक रूप से चलने वाली रेलगाड़ी है।[1][2][3]

पहले यह रेलगाड़ी इंदौर जंक्शन और खजुराहो के बीच इंदौर–खजुराहो एक्सप्रेस के नाम से चलती थी। सन् 2020 में पश्चिम रेलवे मंडल ने इसको आगे बढ़ा दिया।[4]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "14115/Dr. Ambedkar Nagar–Prayagraj Express". India Rail Info.
  2. "14116/Prayagraj–Dr. Ambedkar Nagar Express". India Rail Info.
  3. "खजुराहो से इंदौर के लिए अब सीधी ट्रेन यहां देखें पूरा टाइम टेबल". पत्रिका.
  4. "रेल यात्रियों के लिए आई खुशखबरी, इन मार्गों पर मिलेगी बड़ी राहत". Patrika.