अनुप्रस्थ परिच्छेद (भौतिकी)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(प्रतिच्छेद (भौतिकी) से अनुप्रेषित)
अनुप्रस्थ परिच्छेद का सरल निरूपण

विविक्त कणों (discrete particles) वाले किसी लक्ष्य पर कोई किरणपुंज आपतित होता है तो सभी फोटानों का प्रकीर्णन नहीं होता। उस सन्दर्भ में अनुप्रस्थ परिच्छेद वह प्रभावी क्षेत्रफल है जो प्रकीर्णन की प्रायिकता बताता है। इसकी ईकाई क्षेत्रफल की ईकाई ही होती है (जैसे 'वर्ग मीटर')। किन्तु यह व्यावहारिक ईकाई नहीं है। इसकी व्यावहारिक इकाई बार्न ( barn (b)) है तथा 1 b = 10-24 cm2 = 10−28 m2

तत्त्व न्यूट्रॉन अनुप्रस्थ परिच्छेद
अवशोषण प्रकीर्णन
थर्मल न्यूट्रॉन फास्ट न्यूट्रॉन थर्मल न्यूट्रॉन फास्ट न्यूट्रॉन
C 0,0034 0,0001 4,75 0,619
Na 0,515 0,002 4 0,437
Fe 2,55 0,010 10,9 0,85
Zr 0,185 0,023 6,40 0,97
238U 2,7 0,331 8,9 0,664

कैप्चर और विखण्डन (फिशन) को मिलाकर 'अवशोषण' कहते हैं। (absorption = capture + fission.)