प्रतिघाती वोल्ट-ऐम्पियर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

प्रत्यावर्ती धारा के सन्दर्भ में, प्रतिघाती वोल्ट-ऐम्पियर (volt-ampere reactive या var), प्रतिघाती शक्ति की इकाई है। किसी प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में जब वोल्टता और धारा समाज कला में नहीं होते तो उसमें प्रतिघाती शक्ति होती है। प्रतिघाती वोल्ट-ऐम्पियर को var (सभी छोटे अक्षर) से निरूपित करते हैं (न कि Var, VAr, या VAR) से।



सन्दर्भ[संपादित करें]