सामग्री पर जाएँ

प्यूर्टो विल्लामिल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
प्यूर्टो विल्लामिल

प्यूर्टो विल्लामिल, गैलापागोस द्वीपसमूह के द्वीप ईसाबेला के दक्षिणी किनारे पर स्थित एक छोटा सा बंदरगाह गांव है। ईसाबेला द्वीप के २२०० वासियों मे से अधिकतर यहीं पर रहते हैं। इसका बंदरगाह अक्सर पालनौकाओं से भरा रहता है क्योंकि मार्क्वेसास द्वीप जो कि गैलापागोस का पश्चिमतम शहर है, को जाने वाली अधिकतर निजी पाल नौकायें यहीं ठहरती हैं।

इसके वासी प्राचीनकाल से कृषि और मछली पकड़ने के व्यवसाय में लगे हैं, पर आजकल यहां की सरकार अधिकतर नागरिकों को पर्यटन संबंधी कामों से जोड़ने का प्रयास कर रही है।

सन्दर्भ

[संपादित करें]

निर्देशांक: 0°57′24.52″S 90°58′02.09″W / 0.9568111°S 90.9672472°W / -0.9568111; -90.9672472