पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (पीओएमआईएस)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

'पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम' जिसे हिंदी में 'डाकघर मासिक आय योजना' भी कहते हैं। भारत सरकार की एक निश्चित आमदनी देने वाली बचत योजना है।, जिसमें आपको आपके जमा किए गए राशि पर अगले 5 वर्ष तक प्रति महीने आपके बैक अकाउंट में एक फिक्‍स अमाउंट मिलते हैं। जहां आपके द्वारा निवेश की गई राशि पूरी तरह सुरक्षित रहती है। जिसे आप 5 वर्ष बाद एकमुश्त निकाल सकते हैं।[1] सरकार द्वारा इस योजना में इंडीविजुअल्‍स के लिए अधिकतम जमा राशि जो कि पहले 4.50 लाख रूपये थी, उसे बढ़ाकर अब 9 लाख रूपये कर दी गई है। तथा ज्‍वाइंट खाते कि जमा सीमा भी 9 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रूपये कर दी गई है। इसका अकाउंट आप भारत के किसी भी पोस्‍ट आफिस से खुलवा सकते हैं।

(पीओएमआईएस) में निवेश के लिए पात्रता।[संपादित करें]

'पीओएमआईएस' में निवेश के लिए पोस्‍ट आफिस में आपका बैंक अकाउंट होना चाहिए।

आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।

आवेदक की उम्र 18 वर्ष या इससे उपर होनी चाहिए।

'पीओएमआईएस' में निवेश 10 साल से ऊपर वाले बच्चे भी कर सकते हैं। परन्‍तु इनका अधिकतम निवेश अमाउंट 3 लाख तक होगा। तथा इनके 18 वर्ष की उम्र पूरी होनें के बाद ही इन्‍हें 4 लाख निवेश करने का विकल्प मिल सकेगा।

अनिवासी भारतीय (एनआरआई) लोग 'पीओएमआईएस' में निवेश नहीं कर सकते।

'पीओएमआईएस' इंटरेस्‍ट रेट।[संपादित करें]

'पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम' में अमाउंट जमा करने के बाद लाभार्थी को हर महीने जमा की गई रकम पर 6.6 प्रतिशत की ब्‍याज मिलती थी, जिसमें फिर से बदलाव कर दिया गया है, तथा ि‍

म्बर 2023 से बढ़ाकर सालाना ब्‍याज दर[2] 7.4 कर दी गयी है।‍

समय से पहले अकाउंट को क्लोज करने के नियम।[संपादित करें]

मंथली इनकम स्कीम (MIS) की अवधि 5 साल की होती है। यदि आप अपने MIS अकाउंट को 1 साल ए बाद या 3 साल से पहले आप इसे बंद करते हैं तो आपके मूलधन से 2%की कटौती की जाती है, सैश बचे रुपयों का भुगतान किया जाता है। यदि 3 साल के बाद और 5 साल से पहले आप इसे बंद करते है तो मूलधन का 1% काट लिया जाएगा।

सन्‍दर्भ[संपादित करें]

  1. "Post Office MIS: इस स्‍कीम में डिपॉजिट लिमिट बढ़ी, एक बार जमा करें पैसा, हर महीने होगी गारंटीड इनकम". News18. 2023.
  2. "POMIS में करें निवेश और नियमित आय प्राप्‍त करें।". Examburg. 2024-02-14.