सामग्री पर जाएँ

पूर्ववर्त्ती मतदान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

पूर्ववर्त्ती मतदान(अर्ली वोटिंग) वह प्रक्रिया है जिसमे मतदाता चुनाव के दिन से पहले किसी एक दिन या कई दिनों तक वोट डाल सकता है। यह दूर से (सामान्यतः पत्र द्वारा) या व्यक्तिगत रूप से किया जा सकता है। कई देशों में यह प्रचलित है और इससे अंतिम दिन की भीड कम करने में काफी सहायता मिलती है।