पुलित्ज़र पुरस्कार
Jump to navigation
Jump to search
1917 में प्रारम्भ किया गया पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize), संयुक्त राज्य अमेरिका का एक प्रमुख पुरस्कार है जो समाचार पत्रों की पत्रकारिता, साहित्य एवं संगीत रचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रदान किया जाता है। इसकी स्थापना हंगरी मूल के अमेरिकी प्रकाशक जोसेफ पुलित्जर ने की थी तथा सम्प्रति इसका काम कोलम्बिया विश्वविद्यालय देखता है।।[1]
सन्दर्भ[संपादित करें]
- ↑ "पोएट्री के पुलित्जर में विजय मिली शेषाद्रि को". नवभारत टाईम्स. 16 अप्रैल 2014. मूल से 16 अप्रैल 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 अप्रैल 2014.