पी॰ कश्यप
दिखावट
पारूपल्ली कश्यप | |||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
व्यक्तिगत जानकारी | |||||||||||||||||||
जन्म नाम | पी कश्यप | ||||||||||||||||||
जन्म | 8 सितम्बर 1986 | ||||||||||||||||||
निवास | हैदराबाद, भारत | ||||||||||||||||||
ऊँचाई | 5 फीट 8 इंच (1.73 मी॰) | ||||||||||||||||||
राष्ट्र | भारत | ||||||||||||||||||
हाथ का इस्तेमाल | Right | ||||||||||||||||||
Men's singles | |||||||||||||||||||
उच्चतम वरीयता | 6 (14 मार्च 2013) | ||||||||||||||||||
वर्तमान वरीयता | 14 (15 अगस्त 2013) | ||||||||||||||||||
पदक अभिलेख
| |||||||||||||||||||
बीडबल्युएफ प्रालेख |
पी. कश्यप (जन्म: 8 सितम्बर 1986) एक भारतीय बैडमिंटन खिलाडी हैं।[1][2] ग्लासगो में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में पी. कश्यप ने बैडमिंटन मेंस सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीता। कश्यप ने सिंगापुर के डी. वोंग को 21-14, 11-21, 21-19 से हराया। पी. कश्यप ने कॉमनवेल्थ गेम्स के बैडमिंटन मेंस सिंगल्स में 32 सालों बाद गोल्ड जीतने का सौभाग्य भी पाया। भारत सरकार द्वारा 2012 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।[3][4]
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "Making of a champion". द हिन्दू. सितंबर 13, 2012. अभिगमन तिथि 2014-08-04.
- ↑ M, Ratnakar (4 अक्टूबर 2010). "Despite asthma, Kashyap emerges best medal bet". टाइम्स ऑफ़ इंडिया. मूल से 3 नवंबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 अक्टूबर 2010.
- ↑ "Glasgow 2014: P Kashyap enters into men`s singles final, Sindhu lost in semifinal". Patrika Group (2 अगस्त 2014). मूल से 4 अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 अगस्त 2014.
- ↑ "CWG 2014: Shuttler Parupalli Kashyap wins men's singles gold". द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया. Aug 3, 2014. मूल से 4 अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2014-08-04.