पिपली, सिरसा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(पिपली (सिरसा) से अनुप्रेषित)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिपली का मुख्य द्वार

पिपली गाँव हरियाणा के सिरसा जिला की कालांवाली तहसील का एक गाँव है [1]जो यह डबवाली- कालांवाली सड़क पर स्थित है।यह डबवाली से 23 किलोमीटर और कालांवाली से10 किलोमीटर दूरी पर है।

जनसंख्या और भौगोलिक क्षेत्र[संपादित करें]

गाँव का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 1608 हेक्टेयर है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पिपली की कुल जनसंख्या 2,795 है, जिसमें से पुरुष जनसंख्या 1,520 है जबकि महिला जनसंख्या 1,275 है। पिपली गाँव की साक्षरता दर 51.95% है, जिसमें से 56.18% पुरुष और 46.90% महिलाएँ साक्षर हैं। पिपली गांव में करीब 535 घर हैं। पिपली गांव का पिन कोड 125201 है।[2]

इतिहास[संपादित करें]

ब्रिटिश शासन में यह गाँव दिल्ली-हिसार-फिरोजपुर मार्ग पर था परंतु वर्तमान राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 से 6 किलोमीटर दूरी पर है। यहां अंग्रेज़ फ़ौज का पड़ाव भी था। गांव के गौरव पट्ट पर दर्ज़ जानकारी अनुसार इस गांव में सबसे पहले सन् 1824 में श्री गुरदित्ता राम पण्डित गांव तुंगवाली जिला भटिंडा (पंजाब) से अपने परिवार के साथ आकर रहने लगे। गांव में अधिकतर ब्राह्मण परिवारों के साथ साथ अन्य बिरादरी के लोग रहते हैं। गाँव में श्री दुर्गा माता मन्दिर गौशाला, गुरुद्वारा व पीरखाना दर्शनीय स्थल है।[3]

संस्थाएं[संपादित करें]

भारतीय स्टेट बैंक की शाखा गांव में है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत हरियाणा प्रदेश के गांव पिपली को दूसरा डिजिटल गांव घोषित किया गया। डिजिटल गांव का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक वित्तीय समावेशन और सूक्ष्म व्यवसाय पटियाला चंडीगढ़ मंडल के महाप्रबंधक सुभाष जोनवाल ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से किया।[4] गांव में शिक्षा के लिए एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय है।[5]

तस्वारें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Identified List of Villages / Clusters for Establishment of CSCs in ..." (PDF). sirsa.nic.in. अभिगमन तिथि 16 मई 2015.[मृत कड़ियाँ]
  2. "Pipli Village in Dabwali (Sirsa) Haryana | villageinfo.in". villageinfo.in. अभिगमन तिथि 2023-01-15.
  3. गांव पिपली का गौरव पट्ट
  4. "पिपली प्रदेश का दूसरा डिजिटल गांव घोषित". Amar Ujala. अभिगमन तिथि 2020-09-29.
  5. "GSSS PIPLI - Pipli (60569), District Sirsa (Haryana)". schools.org.in (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2023-01-15.