पालारूवी जलप्रपात, कोल्लम
Jump to navigation
Jump to search
पालारूपी जल प्रपात केरल राज्य के कोल्लम जिला में कोल्लम शहर से ७० किलोमीटर दूर, कोल्लम-शेन्नकोट्टाह मार्ग पर आर्यनकावु से ४ कि॰मी॰ दूरी पर स्थित है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग २०८ पर स्थित है। का अर्थ दूधिया धारा होता है। 300 फीट की ऊंचाई से चट्टानों पर गिरने वाला यह झरना दूधिया झरने सा दिखाई देता है। यहां का पालारूवी वुड्स लोकप्रिय पिकनिक स्थल है।