पामेला एंडरसन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
पामेला एंडरसन
Pam Anderson 2009.jpg
एंडरसन २००९ में
व्यवसाय अभिनेत्री, मॉडल, निर्माता, समाजवादी, निर्माता, लेखिका, पूर्व शोगर्ल
कार्यकाल 1989–अबतक
जीवनसाथी टॉमी ली (वि॰ 1995–98) (तलाकशुदा)
किड रॉक (वि॰ 2006–07) (तलाकशुदा)
रिक सालोमन (वि॰ 2007–08) (वार्षिक)
साथी टॉमी ली
(1999–2001; 2008–2009)
मार्कस शेनकेंबर्ग (2000–2001)
किड रॉक (2001–2003)
वेबसाइट
http://pamelaanderson.com/

पामेला डेनिस एंडरसन (अंग्रेज़ी: Pamela Denise Anderson, जन्म १ जुलाई १९६७) एक कनेडियाई अभिनेत्री, मॉडल, निर्माता, लेखिका, समाजवादी व पूर्व शोगर्ल है जो होम इम्प्रूवमेंट, बेवाच और वि.आई.पी जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में अपने अभिनय के लिए जानी जाती है।[1] उन्हें फ़रवरी १९९० की प्लेबॉय की प्लेमेट ऑफ़ द मंथ चुना किया गया था। उनके पान अमेरिका व कनाडा की दोहरी राष्ट्रीयता है।

संदर्भ[संपादित करें]

  1. "Bombshell Pamela Anderson reignites sex symbol status in skintight LBD". मूल से 29 नवंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 नवंबर 2018.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]