सामग्री पर जाएँ

पान का बीड़ा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
पान के बीड़े सुपारी आदि अन्य सहायक वस्तुओं के संग

पान का बीड़ा चबाने की भारतीय एवं दक्षिण-पूर्व एशियाई परंपरा रही है। इसमें पान के पत्ते पर बिझा हुआ चूना, कत्था, सुपारी के टुकड़े, सौंफ व अन्य कुछ मसाले व खुश्बू आदि लगाये जाते हैं।