पाकिस्तान इन्टरनेशनल एयरलाइंस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
पाकिस्तान इन्टरनेशनल एयरलाइंस
IATA
PK
ICAO
PIA
कॉलसाइन
PAKISTAN
स्थापना 1946 (ओरियंट एयरवेज़ के रूप में)
प्रमुख शहर
फ़्रीक्वेन्ट फ़्लायर प्रो. पी.आइ.ए अवार्ड्स प्लस+
सहयोगी
  • रूज़्वेल्ट होटल
  • स्क्राइब होटल
  • स्काई रूम्स प्रा. लि.
  • पी॰आई॰ए॰ इन्वेस्ट्मेन्ट्स लि.
बेड़े का आकार 39 (+5 ऑर्डर्स)
गंतव्य 59 कार्गो सहित
कंपनी का नारा "ग्रेट पीपल टु फ़्लाइ विद"
मातृ कंपनी रक्षा मन्त्रालय (पाकिस्तान सरकार)[1]
मुख्यालय जिन्नाह अन्तरराष्ट्रीय विमानक्षेत्र
कराची, पाकिस्तान
जालस्थल piac.com.pk

पाकिस्तान इन्टरनेशनल एयरलाइंस (उर्दू: پاکستان انٹرنیشنل ایئر لائنز; प्रायः जिसे पी॰आई॰ए॰ ; या पाकिस्तान इन्टरनेशनल भी कहा जाता है), पाकिस्तान सरकार की राज्य-स्वामित्त्व वाली ध्वजवाहिका वायुसेवा है।[2] Once regarded as Asia's best airline,[3] कम्पनी का मुख्यालय जिन्नाह अन्तरराष्ट्रीय विमानक्षेत्र, कराची में स्थित है।[4] और यह एशिया, यूरोप एवं उत्तरी अमरीका के 24 अन्तर्देशीय एवं 38 अन्तरराष्ट्रीय गन्तव्यों को वायुसेवा देती है।[5] इसका प्रमुख केन्द्र (हब) कराची में अल्लामा इकबाल अन्तरराष्ट्रीय विमानक्षेत्र एवं बेनज़ीर भुट्टो अन्तरराष्ट्रीय विमानक्षेत्र, रावलपिण्डी/इस्लामाबाद में स्थित है।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Annual Report 2006 (Part-I)" (PDF). Pakistan International Airlines. 2007-04-03. मूल से 9 जुलाई 2012 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 2007-08-14.
  2. "Contact Us Archived 2010-09-14 at the वेबैक मशीन." Pakistan International Airlines. Retrieved on 4 अगस्त 2009.
  3. "संग्रहीत प्रति". मूल से 10 मई 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 अक्तूबर 2012.
  4. "Contact Us Archived 2010-09-14 at the वेबैक मशीन." Pakistan International Airlines. Retrieved on 23 फ़रवरी 2010
  5. "Directory: World Airlines". Flight International. 2007-04-10. पृ॰ 61.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]