पांढुरना

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
पांढुरना
Pandhurna
पांढुरना is located in मध्य प्रदेश
पांढुरना
पांढुरना
मध्य प्रदेश में स्थिति
निर्देशांक: 21°35′35″N 78°31′44″E / 21.593°N 78.529°E / 21.593; 78.529निर्देशांक: 21°35′35″N 78°31′44″E / 21.593°N 78.529°E / 21.593; 78.529
ज़िलाछिंदवाड़ा ज़िला
प्रान्तमध्य प्रदेश
देश भारत
जनसंख्या (2011)
 • कुल45,479
भाषाएँ
 • प्रचलितहिन्दी
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)

पांढुरना (Pandhurna) भारत के मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा ज़िले में स्थित एक नगर है।[1][2] मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में स्थित पांढुरना नगर व्यापारिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण शहर है। पांढुरना शहर प्रशासनिक दृष्टि से छिंदवाड़ा जिले की एक तहसील है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग-69 (NH-69) पर स्थित है। शहर 'जाम' नदी के किनारे बसा हुआ है। इस नदी के किनारे प्रति वर्ष प्रसिद्ध गोटमार (पत्थर मार) मेले का आयोजन किया जाता है। जिला मुख्यालय से इसकी दूरी लगभग 95 किमी. हैं। शहर और इसके आस- पास के ग्रामीण क्षेत्रों में मूंगफली, सोयाबीन, कपास, गेहूं, अरहर, चना, मूंग, ज्वार, मक्का, उड़द, बरबटी इत्यादि अनाजों के अतिरिक्त हरी सब्जियों और संत्रे (Orange) का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाता है जिसे स्थानीय और अंतर-राज्यीय मंडियों में भेजा जाता है। शहर के आस-पास आयल मिले और धागा मिले स्थापित की गई है। शहर दक्षिण पूर्व मध्य-रेलवे मार्ग पर स्थित है। शहर से लगभग 25 किमी. की दूरी पर प्रसिद्ध जामसांवली हनुमान मंदिर स्थित है।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

संदर्भ[संपादित करें]