सामग्री पर जाएँ

पशुओं के साथ निर्दयता

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
१९१६ में मैरी नाम की एक हाथी को हजारों लोगों के सामने इस तरह लटकाकर मार दिया गया क्योंकि उसने एक प्रशिक्षक को मार दिया था। मैरी का वध सर्कस में पशुओं के साथ होने वाली क्रूरता का एक प्रतीक है।

पशुओं के साथ निर्दयता (Cruelty to animals) का अर्थ है मानव के अतिरिक्त कुछ अन्य पशुओं को नुकसान पहुँचाना या कष्ट देना। कुछ लोग इस परिभाषा को और अधिक व्यापक कर देते हैं और उनका मत है कि किसी विशिष्त लाभ के लिये पशुओं का नुकसान (जैसे बध करना) पशुओं के साथ निर्दयता के अन्तर्गत आता है। विश्वभर में इस पर मतान्तर पाया जाता है।

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]