पवन की दिशा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
हवा की दिशा दिखाने वाला यंत्र, जिसे वात दिग्दर्शक कहते हैं।

वायु की दिशा यह बताती है कि वह किस ओर से किस ओर बह रही है। इससे मौसम का पूर्वानुमान लगाने में सरलता होती है। हवा की गति और दिशा के द्वारा कुछ समय में होने वाले मौसम में बदलाव आदि को जाना जा सकता है। मौसम विज्ञान में इसका महत्वपूर्ण स्थान है। वायु की दिशा एवं गति जानने के लिए वायुवेगमापी का उपयोग किया जाता है।[1]

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. JetStream (2008). "How to read weather maps". अमेरिकी मौसम विभाग. मूल से 22 जून 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2009-05-16.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]