पॉलीमेथिल मेथाक्रिलेट

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(पर्स्पेक्स से अनुप्रेषित)
पॉलीमेथिल मेथाक्रिलेट
आईयूपीएसी नाम Poly(methyl 2-methylpropenoate)
अन्य नाम Poly(methyl methacrylate) (PMMA)
methyl methacrylate resin
पहचान आइडेन्टिफायर्स
सी.ए.एस संख्या [9011-14-7][CAS]
केईजीजी C19504
SMILES
कैमस्पाइडर आई.डी none
गुण
आण्विक सूत्र (C5O2H8)n
मोलर द्रव्यमान varies
घनत्व 1.18 g/cm3[1]
गलनांक

160 °C, 433 K, 320 °F

रिफ्रेक्टिव इंडेक्स (nD) 1.4905 at 589.3 nm[2]
जहां दिया है वहां के अलावा,
ये आंकड़े पदार्थ की मानक स्थिति (२५ °से, १०० कि.पा के अनुसार हैं।
ज्ञानसन्दूक के संदर्भ

पॉलीमेथिल मेथाक्रिलेट (Polymethyl methacrylate / PMMA) एक पारदर्शी थर्मोप्लास्टिक है। इसे एक्रेलिक ग्लास (acrylic glass) भी कहते हैं। प्लेक्सिग्लास (Plexiglas), एक्रीलाइट (Acrylite), ल्यूसाइट (Lucite), तथा पर्सपेक्स आदि इसके व्यापारिक नाम हैं। शीट के रूप में इसका उपयोग काँच के विकल्प के रूप में होता है। यह काँच से हल्का तथा विशरणरोधी (shatter-resistant) भी है। इसका कास्टिंग रेजिन के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा भी इसके अनेकों उपयोग हैं।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. सन्दर्भ त्रुटि: <ref> का गलत प्रयोग; p1 नाम के संदर्भ में जानकारी नहीं है।
  2. सन्दर्भ त्रुटि: <ref> का गलत प्रयोग; refr नाम के संदर्भ में जानकारी नहीं है।