सामग्री पर जाएँ

पक्षाभ बादल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
A photograph showing many types of cirrus clouds all jumbled together floating above a plain
विभिन्न प्रकार के पक्षाभ मेघों से घिरा आकाश

पक्षाभ बादल सबसे अधिक ऊँचाई पर लघु हिमकणों द्वारा निर्मित उच्च मेघ या बादल हैं जो प्रायः छितराये रूप में रेशम की तरह दिखते हैं। इनका निर्माण छोटे-छोटे हिमकणों द्वारा होता हैं इसलिए इनसे होकर जब सूर्य की किरणें गुजरती हैं तो रंग श्वेत हो जाता हैं, परन्तु शाम के समय यह विविध रंगों में दृष्टिगोचर होते हैं। जब ये बादल असंगठित तथा छितराएं रूप में होते हैं तो साफ मौसम की सूचना होती हैं परन्तु जब ये संगठित होकर विस्तृत क्षेत्र में फैल जाते हैं तो खराब मौसम के आसार हो जाते हैं।

इनकी कम सघनता के कारण सूर्य अथवा चंद्रमा का प्रकाश निर्बाध रूप से पृथ्वी तक पहुंचता है।[1]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. पक्षाभ बादल Archived 2014-11-29 at the वेबैक मशीन, इण्डिया वाटेर पोर्टल पर