नोटो फॉण्ट

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

नोटो (Noto) एक फॉण्ट-परिवार है। यह उन सभी लिपियों के लिये फॉण्ट की सुविधा प्रदान करेगा जो यूनिकोड मानक में कोडित हो चुकी हैं (अर्थात विश्व की लगभग सभी लिपियों के लिये)। इस फॉण्ट की डिजाइन इस प्रकार की गयी है कि कई लिपियों को मिश्रित करने पर भी वह देखने में सुन्दर और समस्यारहित दिखेगी। (सबकी समान ऊँचाई, मोटाई आदि)। यह फॉण्ट अपाचे लाइसेंस के अधीन निःशुल्क उपलब्ध है।

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]