सामग्री पर जाएँ

नेटवर्क सेवा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

कंप्यूटर नेटवर्किंग में नेटवर्क सेवा (network service) एक ऍप्लिकेशन है जो ऍप्लिकेशन लेयर अथवा उसके उपर चलती है और जो डाटा संग्रहन, सम्पादम प्रस्तुतिकरण, संचार अथवा अन्य सक्षमताये उपलब्ध करवाता है जो अक्सर सेवार्थी सर्वर अथवा सहकर्मी-से-सहकर्मी विधि को काम में लेता है, जो संचार प्रोटोकॉल पर आधरित ऍप्लिकेशन लेयर है।

सन्दर्भ

[संपादित करें]