निषेध
Jump to navigation
Jump to search
- यह पृष्ठ शब्द "निषेध" के बारे में है, गणित विषय में प्रयुक्त तर्क निषेध के लिए निषेध (तर्क) देखें।
निषेध शब्द का शाब्दिक अर्थ अवज्ञा के समरूप होता है। अर्थात यदि किसी स्थान पर पर निषेध लिखा हो तो उस स्थान पर जाने की मनाही होती है। इसी प्रकार यदि किसी कार्य को न करने के लिए कहा जाता है तो वहाँ पर निषेध का चिह्न लगा दिया जाता है। कुछ खतरे वाले स्थानों अथवा सुरक्षा क्षेत्रों में सामान्यतः ऐसाअ चिह्न प्राप्त होता है।
== उदाहरण 1). वधू हत्या 2). भ्रूण हत्या 3). दैहिक स्वतंत्रता का हनन 4). अंतरजातीय विवाह आदि।