सामग्री पर जाएँ

निर्वात की प्रतिबाधा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

निर्वात की प्रतिबाधा (impedance of free space या impedance of vacuum, Z0, एक भौतिक नियतांक है जिसका मान लगभग 377 ओम होता है। परिभाषा के अनुसार, निर्वात में गमन कर रही किसी विद्युतचुम्बकीय तरंग के विद्युत क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र के मान के अनुपात को निर्वात की प्रतिबाधा कहते हैं।

परिभाषा

निर्वात की प्रतिबाधा का वर्तमान स्वीकृत मान निम्नलिखित है-

.[1][2]
अन्य नियतांकों से सम्बन्ध

जहाँ

μ0 चुम्बकीय नियतांक है,
ε0 विद्युत नियतांक है,
c0 निर्वात में प्रकाश का वेग है।

कभी-कभी Z0 के व्युत्क्रम को निर्वात की प्रवेश्यता (admittance of free space) कहते हैम और इसे Y0 द्वारा निरूपित करते हैं।

सन्दर्भ

[संपादित करें]

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]