निरुपक भिन्न विधि

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

जब कभी क्षेत्र के माप अथवा चिन्हों को कागज पर बनाया जाता है तो उसे एक अनुपात में प्रदर्शित करते है इस भिन्न को रिप्रेंटेटिव फैक्टर (Representative Factor)RF भी कहते है। निरूपक भिन्न विधि को प्रदर्शक भिन्न विधि या संख्यात्मक मापक विधि भी कहते हैं। (Represantative fraction RF) जैसे १:५०००० अर्थात मानचित्र का १ भाग धरातल के ५०००० भाग के बराबर है।

इस भिन का अंश सदैव होता है जो मानचित्र की दूरियों को प्रकट करता है इसमें अंश व हर की दूरिया एक ही इकाई से संबंधित होती हैं इसे RF भी कहते हैं