निरंजनानन्द सरस्वती
दिखावट
स्वामी निरंजनानन्द सरस्वती (जन्म १४ फ़रवरी १९६०) सत्यानन्द सरस्वती के शिष्य एवं उत्तराधिकारी हैं। स्वामी सत्यानन्द सरस्वती ने 'सत्यानन्द योग' का प्रवर्तन किया था। स्वामी सत्यानन्द ने सन् १९८८ में सम्पूर्ण विश्व के सत्याननद योग से सम्बन्धित कार्यों के समन्वय का कार्य स्वामी निरंजनानन्द को सौंप दिया था।
स्वामी निरंजनान्द का जन्म मध्य प्रदेश के राजनादगाँव में हुआ था। उनके शिष उन्हें आजन्म योगी मानते हैं।
सन्दर्भ
[संपादित करें]यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |