सामग्री पर जाएँ

निम्नतापस्थापी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
स्पित्जर (Spitzer) अंतरिक्ष दूरदर्शी के लिये निर्मित क्रायोस्टैट

निम्नतापस्थापी (=निम्न ताप स्थापित करने वाली युक्ति) या क्रायोस्टैट (cryostat) एक ऐसी युक्ति है जो अपने अन्दर रखी वस्तुओं का तापमान अत्यन्त कम (जैसे ४ डिग्री केल्विन) बनाये रखने के लिये प्रयुक्त होती है।

  • जहाँ कहीं भी अतिचालकों का प्रयोग किया गया हो, जैसे एम आर आई के विद्युतचुम्बकों के अतिचालक तारों को ठण्डा बनाए रखने के लिए। इसी प्रकार, कण त्वरकों में प्रयुक्त अतिचालक विद्युतचुम्बकों को अतिशीतल (लगभग २ से ४ डिग्री केल्विन) बनाए रखने के लिए।
  • चिकित्सा के क्षेत्र में - हिस्टोलोजिकल स्लाइड्स को काटने के लिए। (-२० डिग्री सेल्सियस से -३० डिग्री सेल्सियस)
  • (१) बन्द प्रकार के निम्नतापस्थापी
  • (२) सतत प्रवाहशील निम्नतापस्थापी
  • (३) बाथ निम्नतापस्थापी

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]