निमाड़ में जैव विविधता

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

निमाड़ में जैव विविधता[संपादित करें]

निमाड़ की जैव विविधता संकट में है ; वनों की बेहताशा कटाई ने क्षेत्र को सूखे कि भेट चढ़ा दिया है नर्मदा नदी का अस्तित्व भी इस कारण खतरे में है। निमाड़ के वन किसी समय बांस, सागवान, नीम और बड के बरगदो से भरे हुए थे। कृषि में भी कपास की स्थानीय नस्ले थी जिन पर इल्लियो का असर नहीं होता था, अरहर की दाल बेहतरीन किस्म की हुआ करती थी परन्तु अब यह सब बीते ज़माने की बाते है। वर्तमान में वन क्षेत्र तेजी से घट रहा है वातावरण गर्म हो रहा है और हम सब बेफिक्र है।