निपा वायरस संक्रमण
दिखावट
निपा वायरस संक्रमण (एनआईवी) निपा वायरस के कारण एक वायरल संक्रमण है। संक्रमण से लक्षण बुखार, खांसी, सिरदर्द, सांस की तकलीफ और भ्रम से भिन्न होते हैं।.[1] जटिलताओं में मस्तिष्क और दौरे की सूजन शामिल हो सकती है।.[2] यह वायरस टेरोपस जीन्स नामक नस्ल के चमगादड़ में मिला, 1995 में यह वायरस सूअर में भी देखने को मिला था, तथा NiV M -निपाह वायरस इस नाम से मलेशिया में मिला था एवं NiV B-नाम से बांग्लाादेश में ।
निपा वायरस फ्रूट चमगादड़ों से होता है जिस पेड़ पर चमगादड़ रहते हैं वहां वह इस वायरस को फैला देते हैं उस पेड़ के फल खाने वाले को यह वायरस हो जाता है। यह एक लाइलाज बीमारी है जिससे मुक्ति मौत के साथ ही मिल पाती है अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है।
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "WHO Nipah Virus (NiV) Infection". www.who.int. Archived from the original on 18 अप्रैल 2018. Retrieved 21 मई 2018.
- ↑ "Transmission Nipah Virus (NiV)". CDC (in अमेरिकी अंग्रेज़ी). 20 March 2014. Archived from the original on 23 मई 2018. Retrieved 24 May 2018.
3. केरल में फिर निपाह वायरस का कहर[मृत कड़ियाँ]