निदेशकमंडल
पठन सेटिंग्स
निदेशकमण्डल (board of directors) मान्य व्यक्तियों का वह समूह है जो सम्मिलित रूप से किसी व्यावसायिक संगठन के कार्यकलापों पर दृष्टि रखता है। निदेशकमंडल के अधिकार, कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व सरकारी नियमों से तथा उस संस्था के अपने संविधान से निर्धारित होते हैं।