नामीबिया क्रिकेट टीम
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
नामीबिया क्रिकेट टीम (Namibia cricket team) अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट नामीबिया को प्रतिनिधित्व करने वाली टीम है। इसका संचालन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की सह-संस्था क्रिकेट नामीबिया द्वारा किया जाता है।[1] वर्ष 2007 में वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् के हाई परफॉर्मेंस प्रोग्राम का हिस्सा बने।[2] उन्होंने दक्षिण अफ़्रिका में २००३ क्रिकेट विश्व कप में भाग लिया हालाँकि वो सभी मैच हारे। उन्होंने आईसीसी इंटरकांटिनेंटल कप के सभी प्रारूपों में भाग लिया है।
सन्दर्भ[संपादित करें]
- ↑ क्रिकेट आर्काइव पर नामीबिया Archived 2019-04-30 at the Wayback Machine
- ↑ Denmark added to ICC High Performance Program (डेनमार्क, आईसीसी के हाई परफॉर्मेंस प्रोग्राम का हिस्सा), आईसीसी यूरोप मीडिया रिलीज, यूरोपीय क्रिकेट परिषद