नाभिकीय हथियारों, विखण्डनीय नाभिकीय पदार्थों, हथियारों में प्रयोग आने वाली नाभिकीय प्रौद्योगिकी तथा जानकारी का 'नाभिकीय हथियार देशों' से 'अनाभिकीय हथियार देशों' में प्रसार होना नाभिकीय प्रचुरोद्भवन (Nuclear proliferation) कहलाता है।
यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें।