नाज़का प्लेट
पठन सेटिंग्स
नाज़का प्लेट एक भौगोलिक प्लेट है जो दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी तट से मिले हुए प्रशांत महासागर के नीचे स्थित है। इसका नाम पेरू के नाज़का क्षेत्र पर पड़ा है। इसी प्लेट के दक्षिण अमेरिकी प्लेट के साथ टकराने से ऐन्डीज़ पर्वत शृंखला बनी है।