नवरत्न कोली

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

नवरत्न कोली भारत मे राजस्थान राज्य के दौसा जिले के अतिरिक्त जिलाधिकारी हैं।[1][2] इससे पहले उन्होंने चार अन्य स्थानों पर भी कार्य किया है। सन् 2013 मे कोली दौसा के सहायक जिलाधिकारी एवं सासनात्मक न्यायधीश बने थे इसके बाद 2016 मे जयपुर के उपायुक्त बने। 22/05/2015 को कोली भरतपुर के अतिरिक्त जिलाधिकारी बने लेकिन बाद मे 01/06/2015 को दौसा के अतिरिक्त जिलाधिकारी बन गए।[1][3] सन् 2019 मे कोली का गंगापुर, भीलवाड़ा मे तबादला हो गया।[4]

संदर्भ[संपादित करें]

  1. "Welcome to the official website of RAS Association". rasassociation.com. मूल से 30 जून 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2020-05-12.
  2. "एसडीएम कोर्ट में एडीएम नवरत्न कोली गंगापुर के व्यापारियों से मीटिंग". G News Portal (अंग्रेज़ी में). 2020-04-18. मूल से 12 दिसंबर 2020 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2020-05-12.
  3. "नवरत्न कोली ने संभाला एडीएम का कार्यभार". Dainik Bhaskar. 2019-10-02. मूल से 25 अक्तूबर 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2020-05-12.
  4. "सवाई माधोपुर : 237 RAS अधिकारियों की तबादला सूची का पोस्टमार्टम". firstindianews.com (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2020-05-12.[मृत कड़ियाँ]