नरैचा-वाराणसी उत्तरप्रदेश का गांव

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

नरैचा-वाराणसी[संपादित करें]

Naraicha
Village
लुआ त्रुटि Module:Location_map में पंक्ति 422 पर: No value was provided for longitude।
Country India
राज्यउत्तर प्रदेश
Districtवाराणसी जिला
तहसीलराजातालाब
ऊँचाई82 मी (269 फीट)
जनसंख्या (2011)
 • कुल925
Languages
 • OfficialHindi
समय मण्डलIST (यूटीसी+5:30)
Telephone code+91-0542
वाहन पंजीकरणUP65 XXXX
Village code209326
Lok Sabha constituencyVaranasi
Vidhan Sabha constituencyRohaniya

आज हम आपको अपने गांव नरैचा के बारे में बता रहें है। मेरा गांव वाराणसी जिले के राजातालाब तहसील के अन्तर्गत आता है।वाराणसी के वर्तमान सांसद श्री नरेन्द्र मोदी जी है। 2014 के चुनावों में नरेंद्र मोदी यहां से सांसद चुने गये हैं ।श्री नरेन्द्र मोदी जी भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री भी है।

नरैचा-वाराणसी उत्तरप्रदेश का गांव है। जिसका पोस्ट आफिस गंगापुर है। और आफिस का पीनकोड 221302। यह वाराणसी कैन्ट रेलवे स्टेशन से 14 कि0मी0 की दूरी पर पडता है। और चैखण्डी रेलवे स्टेशन से 5 कि0मी0 की दूरी पर हमारा गांव मिल जायेगा। नरैचा का गांव एक यूट्यूब पर चैनल है पंडित जी नरैचा।"

निकटतम गांव चैखण्डी रेलवे स्टेशन से

अगर आप चैखण्डी रेलवे स्टेषन से आ रहे है तो आपको रास्ते में जन्सा,कुरौना,परमपुर,अकेलवां गांव से आना होगा।

निकटतम गांव कैन्ट रेलवे स्टेशन

अगर आप वाराणसी कैन्ट से आ रहें है तो आपको रास्तें में लहरतारा,बौलिया,चांदपुर,लोहता,भट्ठी,गोपालपुर,करौता, अल्लाउद्दीनपुर फिर अकेलवा से आना होगा।[1] [2]

  1. "Naraicha , उत्तर प्रदेश". wikiedit.org. अभिगमन तिथि 2 दिसंबर 2018.
  2. "Naraicha Village". www.onefivenine.com. मूल से 9 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 दिसंबर 2018.