नरिता अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
नरिता अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र 成田国際空港 नरिता कोकुसई कूको | |||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
चित्र:Narita International Airport Logo.svg | |||||||||||||||
विवरण | |||||||||||||||
विमानक्षेत्र प्रकार | सार्वजनिक | ||||||||||||||
संचालनकर्ता | नरिता अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र कार्पोरेशन (NAA) | ||||||||||||||
सेवाएँ (नगर) | ग्रेटर टोक्यो एरिया | ||||||||||||||
स्थिति | नरिता, चिबा, जापान | ||||||||||||||
वायुसेवा केन्द्र | |||||||||||||||
समुद्र तल से ऊँचाई | 135 फ़ीट / 41 मी॰ | ||||||||||||||
वेबसाइट | www.narita-airport.jp | ||||||||||||||
मानचित्र | |||||||||||||||
उड़ानपट्टियाँ | |||||||||||||||
| |||||||||||||||
सांख्यिकी (2007/2011) | |||||||||||||||
| |||||||||||||||
नरिता अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र (成田国際空港 नरिता कोकुसई कूको ?) (आईएटीए: NRT, आईसीएओ: RJAA) is an international airport जापान के ग्रेटर टोक्यो एरिया को सेवा देने वाला अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र है। यह टोक्यो स्टेशन से 57.5 कि॰मी॰ (189,000 फीट) पूर्व में एवं नरिता स्टेशन से 7 कि॰मी॰ (23,000 फीट) पूर्व- दक्षिणपूर्व में[3] नरिता नामक शहर में, शिबायामा के निकट स्थित है।
नरिता जापान से जाने वाले और जापान को आने वाले अधिकतम अन्तर्राष्ट्रीय यात्री परिवहन को सुलभ कराता है और एशिया एवं अमरीका के बीच एक प्रधान कनेक्शन बिन्दु है। वर्ष २००७ में यहां से 35,478,146 यात्रियों का आवागमन हुआ।[4] यह जापान का दूसरा व्यस्ततम,[4] यहां का व्यस्ततम माल यातायात हब,[5] एवं विश्व का नौवां व्यस्ततम माल यातायात हब है।[5] यह जापान के ध्वजवाहिका वायुसेवा जापान एयरलाइंस के संग संग ऑल निप्पन एयरवेज़, *निप्पन कार्गो एयरलाइंस तथा अन्य निम्न-लागत वायुसेवाएं जैसे एयरएशिया जापान एवं जेटस्टार जापान के लिये प्रधान हब है। इनके अलावा यह डेल्टा एयरलाइंस एवं यूनाइटेड एयरलाइंस के लिये एशियाई हब का भी कार्य करता है। जापानी विधि के अन्तर्गत्त यह एक प्रथम श्रेणी विमानक्षेत्र वर्गीकृत है।
इस विमानक्षेत्र का पूर्व नाम २००४ तक न्यू टोक्यो इन्टर्नेशनल एयरपोर्ट (新東京国際空港 शिन-तोक्यो कोकुसई कूको) था, किन्तु इसे प्रायः "टोक्यो नरिता" ही कहा जाता था, हालांकि इसका आधिकारिक नामकरण इसे एक अन्य विमानक्षेत्र टोक्यो अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र, जिसे प्रायः "टोक्यो हनेदा" कहते हैं, से अलग पहचान (नाम) देने के उद्देश्य से किया गया था।
सन्दर्भ[संपादित करें]
- ↑ सन्दर्भ त्रुटि:
<ref>
का गलत प्रयोग;rwylgt
नाम के संदर्भ में जानकारी नहीं है। - ↑ Japanese Narita International Airport Co.,Ltd Monthly Traffic Statistics (2011)
- ↑ AIS Japan
- ↑ अ आ ACI passenger statistics for 2007
- ↑ अ आ ACI cargo statistics for 2008
बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]
![]() |
नरिता अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र से संबंधित मीडिया विकिमीडिया कॉमंस पर उपलब्ध है। |
- नरिता अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र गृह पृष्ठ (होमपेज)
- नरिता अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र प्रीमियम कॉन्सियर्ज होमपेज[मृत कड़ियाँ]
यात्रा मार्गदर्शिका[संपादित करें]
विकियात्रा पर नरिता अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र के लिए यात्रा गाइड