इस लेख में शीर्ष अनुच्छेद मौजूद नहीं है। कृपया इस लेख में इसकी पहचान के लिए शीर्ष अनुच्छेद लिखे। (मई 2017)
यह लेख एक विज्ञापन की तरह लिखा हुआ है। कृपया इस लेख को तटस्थ दृष्टिकोण से पुन: लिखने में मदद करें। ऐसे स्पष्ट विज्ञापन जिन्हें ज्ञानकोषीय बनाने के लिये मौलिक रूप से लिखने की आवश्यकता होगी, उन्हें शीघ्र हटाने हेतु चिन्हित करने के लिए {{शीह-व7}} का प्रयोग करें।(मई 2017)
नरकटियागंज रेलवे जंक्शन से 3 किलोमीटर की दुरी पर नरकटियागंज - बेतिया मार्ग के किनारे सशस्त्र सीमा बल ( एस एस बी ) का प्रशिक्षण कैंप और शिविर है। एसएसबी गृह मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कार्य करती है।नेपाल व अन्य पड़ोसी मुल्कों की सीमा जो भारत से सटी है उनकी सुरक्षा में यह बल लगी रहती है। तस्करी , आतंकवाद के अलावा देश को हानि पहुचाने वाले तत्वों पे ये निगरानी रखती है और कार्यवाही करती है। नरकटियागंज के एसएसबी कैंप में देश के कोने कोने से बहाली और प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए युवक और जवान आते हैं।