नन्हा चाँद
दिखावट
खगोलशास्त्र में नन्हा चाँद (अंग्रेज़ी: moonlet, मूनलॅट) किसी बहुत ही छोटे प्राकृतिक उपग्रह को अनौपचारिक रूप से बुलाया जाता है। इस नाम का प्रयोग ख़ासकर दो जगहों पर अधिक होता है -
- किसी उपग्रही छल्ले के अन्दर मौजूद कोई वस्तु जो छल्ले के साथ-साथ अपने ग्रह की परिक्रमा कर रही हो, जैसे की शनि के छल्लों में कई वस्तुओं के लिए
- क्षुद्रग्रहों के उपग्रहों के लिए, जैसे की ८७ सिल्विया के उपग्रहों के लिए, जो बहुत नन्हे हैं