नगरनार इस्पात संयंत्र

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

नगरनार की नगरपालिका वहाँ एक इस्पात संयन्त्र स्थापित कर रही है जिसकी क्षमता ३० लाख टन प्रति वर्ष होगी। यह एकीकृत संयन्त्र होगा और हाईस्मेल्त प्रौद्योगिकी (HiSmelt technology) पर आधारित होगा। नगरनार, जगदलपुर से १६ किमी की दूरी पर स्थित है। इस संयन्त्र की स्थापना का खर्च लगभग २० हजार करोड़ आएगी।

अक्टूबर २०१८ के अंत में नगरनार स्टील प्लांट की कमीशनिंग करने की दिशा में जारी प्रक्रिया के छठे चरण में कोक ओवन की चार्जिंग कार का उद्घाटन किया गया था।[1]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 6 अक्तूबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 अक्तूबर 2018.

केन्द्र सरकार के द्वारा नगरनार में स्टील प्लांट बनवाया जा रहा है न कि नगरनार नगरपालिका द्वारा। नगरनार, वास्तव में बस्तर जिले का एक ग्राम पंचायत है।[संपादित करें]