ध्रुवीय बर्फ टोपी
दिखावट
ध्रुवीय बर्फ टोपी (Polar ice cap), किसी ग्रह या प्राकृतिक उपग्रह के उच्च अक्षांश क्षेत्र है जो कि बर्फ में ढंके होते है |[1] ध्रुवीय बर्फ टोपी कहलाने के लिए बर्फीले ढाँचे के लिए आकार या बनावट से सम्बंधित किसी तरह की कोई शर्त नहीं होती है और ना ही इसके भूमि पर होने के लिए कोई भूवैज्ञानिक शर्त होती है; केवल इतना कि ध्रुवीय क्षेत्र में ठोस अवस्था के पदार्थ का ढांचा होना बहुत जरुरी है |
-
सितम्बर में आर्कटिक समुद्र बर्फ की सीमा, १९७८-२००२
-
फरवरी में आर्कटिक समुद्र बर्फ की सीमा, १९७८-२००२
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "The National Snow and Ice Data Center Glossary". मूल से 15 जून 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 मार्च 2012.