द व्हाइट क्वीन
Jump to navigation
Jump to search
द व्हाइट क्वीन (अंग्रेज़ी: The White Queen) ब्रिटिश टेलिविज़न ड्रामा शृंखला है जो फिलिपा ग्रेगरी की सर्वाधिक बिकाऊ एतिहासिक उपन्यास शृंखला द कज़िन्स वॉर पर आधारित है। धारावाहिक का पहला प्रकरण बीबीसी वन पर 16 जून 2013 को प्रसारित हुआ। धारावाहिक की कहानी वॉर ऑफ़ रोज़िज़ की पृष्ठभूमि पर चलती है, जिसमें उन महिलाओं की कहानी प्रदर्शित की जाती है जो कई वर्षों से इंग्लैण्ड की राजगद्दी के लिए हो रहे युद्ध में फसी हुई हैं।