द्वितीय भाव
धन का कमाना और खर्च करना, बैक में धन को जमा करना और निकालना, धन के विवरण को अपने पास रखना, धन वाले कामों के अन्दर धन को समयानुसार कम या अधिक मुनाफ़े के लिये लेना देना, भौतिक वस्तुओं का निष्पादन करना, भौतिक वस्तुओं के प्रति और उनके द्वारा किये जाने वाले प्रयोगों तथा प्रयोग होने वाले समय आदि को बरबाद होने पर उनकी कीमत का आकलन करना, किसी कार्य के लिये व्यक्ति या समुदाय को समयानुसार या कीमत के अनुसार शपथित करना, भौतिक और सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने वाले कार्य करना, व्यक्तियों या समुदाय के द्वारा किये जाने वाले कार्यों का आकलन करने के बाद उनका कार्यानुसार श्रम का भुगतान करना, जरूरतों के अनुसार वस्तुओं का खरीदना या कार्यानुसार व्यय होने वाले धन का बन्दोबस्त करना, कार्य वस्तु या भौतिक कारकों की नीलामी करना, व्यक्तियों समुदायों आदि के धन को संधारण करने वाले कार्य दूसरे भाव में गिने जाते है।
यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |