देवकली गाजीपुर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

देवकली गांव गाजीपुर जिला ,उत्तर प्रदेश , भारत में स्तिथ है। यहां पर अनेक पुराने मंदिर देखने को मिल जाएंगे । भारत सरकार द्वारा इस गांव का विकास और तेजी से हो रहा है। यहां की साक्षरता दर दूसरे गांव के मुकाबले कही अधिक है । इस गांव से कई युवा सेना में जाके देश कि सेवा कर रहे है। यहां पर प्राथमिक विद्यालयऔर हनुमान सिंह इंटर कॉलेज जैसे संस्थान है जहा से युवा अपने शिक्षा स्तर को बढ़ाते है।यहां पर पोस्ट ऑफिस और चिकित्सा संबधी आदि हर चीज की सुविधाएं मौजूद है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में यहाँ से बहूत सारे सेनानियों ने हिस्सा लिया जिनमे स्व0 श्री विभूति नारायण पांडेय एवं स्व0 श्री राजाराम पांडेय प्रमुख हैं।

  • पिनकोड: 233306