दृष्टिपटलविकृति
दिखावट
Retinopathy | |
---|---|
Retinopathy in fundus of eye | |
विशेषज्ञता क्षेत्र | नेत्रविज्ञान |
दृष्टिपटलविकृति या रेटिनोपैथी से आशय आंखों की दृष्टिपटल को हुए क्षति से है जिसके कारण दृष्टि में किसी प्रकार की कमी आ जाए। [1] दृष्टिपटलविकृति प्रायः रेटिना की संवाहिनियों के विकार के कारण अर्थात रेटिना में असामान्य रक्त संचरण के कारण होता है। [2] सन २००८ तक अमेरिका में दृष्टिपटलविकृति का सबसे प्रमुख कारण मधुमेह था।
संकेत और लक्षण
[संपादित करें]बहुत से लोगों को दृष्टिपटलविकृति की अन्तिम अवस्था तक इस विकार के कोई लक्षण ही नहीं दिखते। प्रायः लक्षण तब दिखते हैं जब अपरिवर्तनीय क्षति हो चुकी होती है। [3] इसके लक्षण आमतौर पर कष्टकारी नहीं होते। इसके कुछ प्रमुख लक्षण ये हैं-
- नेत्रकाचाभ रक्तस्राव (Vitreous hemorrhage)
- फ्लोटर्स, या छोटी-छोटी वस्तुएं जो दृष्टि क्षेत्र में तैरती हुई मालूम पड़तीं हैं।
- दृष्टि तीक्ष्णता (visual acuity) में कमी
- आँखों पर "परदा गिरना" (urtain falling )
इन्हें भी देखें
[संपादित करें]- मधुमेहज दृष्टिपटलविकृति (Diabetic retinopathy)
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "Definition of RETINOPATHY". www.merriam-webster.com (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2017-03-01.
- ↑ Robbins; Coltran (2010). Pathologic Basis of Disease. Philadelphia, PA: Elsevier. पपृ॰ 1616–1617. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-1-4160-3121-5.
- ↑ "Diabetic retinopathy: Classification and clinical features". www.uptodate.com. अभिगमन तिथि 2017-03-09.
<references>
में "ao" नाम के साथ परिभाषित <ref>
टैग उससे पहले के पाठ में प्रयुक्त नहीं है।