दुंदुभि
पठन सेटिंग्स
दुंदुभि रामायण के किष्किन्धाकाण्ड में एक भैंसा रूपी दानव है। वह मयासुर नामक दानव का पुत्र तथा मायावी नामक दानव का छोटा भाई तथा मंदोदरी और दम्यमालिनी का बड़ा भाई बताया गया है। दोनों भाइयों का वध बालि के हाथों हुआ था।[1]
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "दुंदुभी का वध". मूल से 2 जून 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2012-04-14.