दिल बेचारा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
दिल बेचारा

रिलीज़ पोस्टर
निर्देशक मुकेश छाबरा
पटकथा शशांक खेतान
सुप्रोतिम सेनगुप्ता
आधारित The Fault in Our Stars
द्वारा John Green
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत
संजना संघी
सैफ अली खान
छायाकार सत्यजीत पांडे
संपादक दीपा भाटिया
संगीतकार ए. आर. रहमान
निर्माण
कंपनी
वितरक डिज़्नी+ हॉटस्टार
प्रदर्शन तिथियाँ
  • 24 जुलाई 2020 (2020-07-24)[1]
लम्बाई
101 मिनट
देश भारत
भाषा हिन्दी

दिल बेचारा एक बॉलीवुड फिल्म है जिसका निर्देशन मुकेश छाबरा ने किया है। जॉन ग्रीन के २०१२ के उपन्यास द फॉल्ट इन ऑउर स्टार्स पर आधारित यह फिल्म, इसके मुख्य अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है, जिनका निधन १४ जून २०२० को, इस फ़िल्म के रिलीज़ के पहले ही हो गया था। प्रोडक्शन में देरी और फिर भारत में COVID-19 महामारी के कारण फिल्म की रिलीज़ को कई बार टाल दिया गया। यह 24 जुलाई 2020 को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई है।

कथानक[संपादित करें]

किज़्ज़ी बासु थाइरोइड कैंसर से पीड़ित है। इसी दौरान उसकी मुलाक़ात एमानुएल राजकुमार जूनियर उर्फ़ मैनी से होती है जिसे बोन कैंसर हो चुका होता है और फिलहाल सुधार की स्थिति में है। किज़्ज़ी शुरुआत में उससे दूरी बनाती है पर धीरे धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल जाती है। वहीं किज़्ज़ी की हालत बिगड़ने पर वह और मैनी उसकी आखरी इच्छा पूरी करने पेरिस जाते हैं।

कलाकार[संपादित करें]

निर्माण[संपादित करें]

फिल्म को अक्टूबर 2017 में घोषित किया था। फिल्म को शुरुआत में किज़्ज़ी और मैनी नाम दिया गया, पर फरवरी 2019 में, फिल्म के एक गीत से प्रेरित होकर इसे बदलकर दिल बेचारा कर दिया गया।

फिल्म की शूटिंग 9 जुलाई 2018 को जमशेदपुर, झारखण्ड में शुरू हुई। इसके कुछ हिस्से पेरिस में भी फिल्माए गए।

संगीत[संपादित करें]

फ़िल्म के सभी गीत ए. आर. रहमान द्वारा संगीतबद्ध हैं तथा इसके गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। फ़िल्म का शीर्षक गीत ए.आर. रहमान द्वारा गाया गया है। फ़िल्म के संगीत अधिकार सोनी म्यूजिक के पास हैं। संगीत एल्बम को 10 जुलाई को रिलीज़ किया गया।

गीतों की सूची
क्र॰शीर्षकगायकअवधि
1."दिल बेचारा"ए. आर. रहमान2:43
2."तारे गिन"मोहित चौहान, श्रेया घोषाल4:17
3."खुलके जीने का"अरिजीत सिंह, शाशा तिरुपति4:06
4."मसखरी"सुनिधि चौहान, हृदय गट्टाणी3:15
5."फ्रेंडजोन"ए.आर. रहमान3:06
6."मैं तुम्हारा"जोनिथा गाँधी, हृदय गट्टाणी4:18
7."अफ्रीदा"सना मूसा, राजकुमारी3:21
8."मेरा नाम किज्जी"आदित्य नारायण, पूर्वी कौतिश4:04
9."द होराइजन ऑफ सौडेड"-2:46
कुल अवधि:31:56

रिलीज़[संपादित करें]

फ़िल्म का ट्रेलर फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा 6 जुलाई 2020 को रिलीज़ किया गया।[2]

संदर्भ[संपादित करें]

  1. "Dil Bechara: डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी सुशांत सिंह राजपूत की आख़िरी फ़िल्म, भावुक हुए निर्देशक मुकेश छाबड़ा". दैनिक जागरण. 26 June 2020. मूल से 27 जून 2020 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 July 2020.
  2. "सुशांत सिंह राजपूत की आख़िरी फ़िल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर देख भावुक हुए फ़ैन्स: सोशल". बीबीसी हिन्दी. 6 जुलाई 2020.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]