दिगबल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

दिग का तात्पर्य दिशा है। ग्रह को किसी खास दिशा में स्थित होने पर बल को दिगबल कहा जाता है। षडबल में निकाले जाने वाले छ: बलों में से दूसरे स्थान पर दिगबल की गणना की जाती है। गुरु और बुध पूर्व दिशा अर्थात लग्न में, मंगल और सूर्य दक्षिण दिशा अर्थात 10 वें भाव में, शनि पश्चिम दिशा में अर्थात सांतवें भाव में, चन्द्र और शुक्र उतर दिशा अर्थात चतुर्थ भाव में दिगबली होते है।