दलाल गोत्र
Jump to navigation
Jump to search
दलाल एक गोत्र है। यह कई जातियों में पाया जाता है। जिसके लोग मुख्यतः हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में निवास करते हैं। एक किदवंती के अनुसार इनके पूर्वज दयाल थे, कुछ लोगों ने दूसरे लोगों के कार्य करवाने के लिए दलाली खाना शुरू कर दिया, और उन्हें दलाल कहा जाने लगा।[1] यह गोत्र अपने आप में एक गाली है इसीलिए इस गोत्र के बहुत से युवा अपने नाम के साथ अपने पूर्वजों का गोत्र दयाल जोड़ते हैं, जो दयालु शब्द से बना है।[2]
सन्दर्भ[संपादित करें]
- ↑ "#दलाल quotes". www.yourquote.in. अभिगमन तिथि 19 फरवरी 2020.
- ↑ "दलाल गोत्र की चौपाल व नंबरदार के गाव में लड़की का रिश्ता नहीं करेगी दलाल खाप". m.jagran.com. अभिगमन तिथि 19 फरवरी 2020.