दरोगा प्रसाद राय

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

दरोगा प्रसाद राय एक भारतीय राजनेता थे और बिहार के 10वें मुख्यमंत्री रह चुके थे।[1][2] दारोगा राय 16 फरवरी 1970 से 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे।

व्यक्तिगत जीवन[संपादित करें]

दरोगा राय कांग्रेसी थे लेकिन 1990 के दौर में जब देश में जनता दल परिवार राजनीति में प्रभावी होने लगा तब पुत्र चंद्रिका राय भी लालू प्रसाद यादव के साथ हो लिए।[3][4] दारोगा राय के पांच पुत्रों में चंद्रिका राय दूसरे नंबर के बेटे हैं। सारण ज़िला के परसा विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक और पूर्व मंत्री पुत्र चंद्रिका प्रसाद राय की बड़ी बेटी ऐश्वर्या राय ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से शादी की।[5][6]

राजनीतिक जीवन[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "सत्‍ता संग्राम: सारण में राबड़ी-रुडी नहीं, राजद-भाजपा में होती है दिलचस्‍प लड़ाई". मूल से 12 अगस्त 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 12 अगस्त 2018.
  2. "चंद्रिका राय को तेज प्रताप यादव ने दिया जवाब- ससुरजी, तलाक़ का फैसला नहीं बदलूंगा". मूल से 3 मई 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 मई 2019.
  3. "लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप की होने वाली सास हैं प्रोफेसर, देखें- ऐसा होगा ससुराल". मूल से 12 अगस्त 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 12 अगस्त 2018.
  4. "'Tej won't campaign against me, he played prank on media'".
  5. "जानिए लालू यादव की होने वाली बहू ऐश्वर्या के बारे में". मूल से 12 अगस्त 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 12 अगस्त 2018.
  6. "पत्नी ऐश्वर्या को लड़ाने की चाहत छोड़ी, सारण के चुनावी दंगल में उतरेंगे तेज प्रताप, राजीव प्रताप रूड़ी को देंगे चुनौती!". मूल से 7 अक्तूबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 अक्तूबर 2018.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]