सामग्री पर जाएँ

दरावड़ का क़िला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
दरावड का क़िला या किला डेरावर

दरावड़ का क़िला (उर्दू : قلعہ دراوڑ) पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के बहावलपुर में स्थित एक दुर्ग है। इस किले का निर्माण भाटी वंश के राजपूत राजा राय जज्जा भाटी ने ९वीं शताब्दी में करवाया था। इसकी ऊँचाई 30 मीटर तथा घेरा 1500 मीटर है। भारत के विभाजन के बाद इस किले को बहुत नुकसान हुआ। लेकिन आज भी यह किला चोलिस्तान के रेगिस्तान में जहाँ दूर-दूर तक कोई बस्ती नहीं है, अपनी पूरी राजपूती शानो शौकत के साथ वक्त के थपेड़ो को अपने अंदर समाये खड़ा है।

चित्रावली

[संपादित करें]

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]

बाहर के लिंक

[संपादित करें]