दरावड़ का क़िला
Jump to navigation
Jump to search
दरावड़ का क़िला (उर्दू : قلعہ دراوڑ) पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के बहावलपुर में स्थित एक दुर्ग है। इस किले का निर्माण भाटी वंश के राजपूत राजा राय जज्जा भुट्टा ने ९वीं शताब्दी में करवाया था। इसकी ऊँचाई 30 मीटर तथा घेरा 1500 मीटर है। भारत के विभाजन के बाद इस किले को बहुत नुकसान हुआ। लेकिन आज भी यह किला चोलिस्तान के रेगिस्तान में जहाँ दूर-दूर तक कोई बस्ती नहीं है, अपनी पूरी राजपूती शानो शौकत के साथ वक्त के थपेड़ो को अपने अंदर समाये खड़ा है।