दन्तिदुर्ग

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

दन्तिदुर्ग (राष्ट्रकूट साम्राज्य) (736-756) लातुर (लटुर) , महाराष्ट्र का ऐतिहासिक स्थान है । यह दक्षिण भारत के प्रसिद्ध राष्ट्रकूट वंश का मुल स्थान है । राजशक्ति प्राप्त होने पर राजा गोविंद तृतीय ने मान्यखेट को अपनी राजधानी बनाया था। दन्तिदुर्ग ने चालुक्य साम्राज्य को पराजित कर राष्ट्रकूट साम्राज्य की नींव डाली। दंतिदुर्ग ने उज्जयिनी में हिरण्यगर्भ दान किया था, तथा उन्होंने महाराजाधिराज,परमेश्वर परमंभट्टारक इत्यादि उपाधियाँ धारण की थी। दंतिदुर्ग का उतराधिकारी कृष्ण प्रथम था, जिसने एलोरा के सुप्रसिद्ध कैलाश नाथ मंदिर का निर्माण करवाया था।